कर्नाटक में उप तहसीलदार 20,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

bribe
Creative Common

उप तहसीलदार राजेश नाइक को बिचौलिए गणेश के माध्यम से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया। साथ में प्रथम श्रेणी सहायक संतोष को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

 लोकायुक्त पुलिस ने दक्षिण कन्नड़ जिले में बंटवाल तालुका कार्यालय के एक उपतहसीलदार को 20,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

लोकायुक्त कार्यालय ने बताया कि यह रिश्वत एक बिचौलिए के माध्यम से विरासत रिकॉर्ड बनाने के लिए ली जा रही थी। यह कार्रवाई साजीपमुन्नूर निवासी पुष्पराज की शिकायत पर की गई है जिसने अपनी दिवंगत मां के विरासत रिकॉर्ड के स्थानांतरण के संबंध में 2021 में बंटवाल तालुका कार्यालय में आवेदन किया था।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को बीसी रोड स्थित एक मंदिर के पास जाल बिछाया और उप तहसीलदार राजेश नाइक को बिचौलिए गणेश के माध्यम से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया। साथ में प्रथम श्रेणी सहायक संतोष को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़