दिल्ली दंगा मामले में मीडिया ने मेरे खिलाफ पूर्वाग्रही धारणा बनाने की रूपरेखा की तैयार: उमर खालिद

umar khalid

याचिका में उमर खालिद ने आरोप लगाया कि इससे पहले अदालत कोई संज्ञान ले पाती उनके खिलाफ दाखिल पूरक आरोप पत्र सार्वजनिक करके एक ‘‘अनैतिक मीडिया ट्रायल’’ शुरू किया गया।

नयी दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद ने बृहस्पतिवार को यहां एक अदालत के समक्ष कहा कि उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुए दंगों के मामले में मीडिया ने उनके खिलाफ पूर्वाग्रही धारणा बनाने के लिए ‘‘सोचीसमझी रूपरेखा ’’ बनाई और ‘‘सम्मिलित प्रयास’’ किया। मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेटदिनेश कुमार की अदालत में खालिद की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान ये टप्पणियां की गई। याचिका में खालिद ने आरोप लगाया कि इससे पहले अदालत कोई संज्ञान ले पाती उनके खिलाफ दाखिल पूरक आरोप पत्र सार्वजनिक करके एक ‘‘अनैतिक मीडिया ट्रायल’’ शुरू किया गया। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली दंगा: अदालत ने उमर खालिद की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई 

खालिद ने कहा कि कथित विरोधात्मक मीडिया खबरें, जिनमें उन्हें दोषी दिखाया गया था, वे लगातार चल रही हैं और उन्हें उससे बहुत तकलीफ हो रही है। खालिद ने आरोप लगाया,‘‘ विरोधात्मक मीडिया खबरें, जिन्होंने मुझे न केवल आरोपी दिखाया बल्कि लगभग दोषी करार दिया, वे चल रही हैं। मैं आपको यह बताना चाहता हूं क्योंकि इससे मुझे बहुत तकलीफ हो रही है और निष्पक्ष सुनवाई का मेरा अधिकार भी इससे स्पष्ट रूप से प्रभावित हो रहा है। तथ्य यह है कि मेरे आपको यह बताने के बाद भी चल रहा है, मैं इसे सोची समझी रूपरेखा के तौर पर देखता हूं।’’ 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र, कहा- ट्रंप की यात्रा के दौरान दंगे कराने की रची थी साजिश 

खालिद ने यह भी कहा कि उसके कथित प्रगटीकरण बयानों के अंश, जिनका कानून की अदालत में कोई मूल्य नहीं, उन्हें भी हेडलाइन बनाया गया। खालिद ने मीडिया की एक खबर का जिक्र किया जिसमें कथित तौर पर अदालत को यह कहते हुए उद्धत किया गया था कि खालिद और सह आरोपी ताहिर हुसैन ने साथ मिल कर साजिश रची। खालिद ने दावा किया कि मीडिया ऐसा दिखा रहा है कि जैसे अदालत ने तब यह कहा जब उसनेआरोप पत्र पर संज्ञान भर लिया था। अदालत ने कहा कि इस पर वह अलग से शिकायत दाखिल कर सकता है। अदालत ने मामले कीअगली सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़