मेरठ में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन के बावजूद प्रयाशियों को अंदर बांटे सिंबल

भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन
राजीव शर्मा । Jan 18 2022 2:42PM

भाजपा में जहां एक तरफ सिवालखास, मेरठ शहर के प्रत्याशियों को लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं, सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय में भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल की ओर से पार्टी प्रत्याशियों को सिंबल जारी कर दिए गए। कार्यालय के बाहर प्रदर्शन चल रहा था। अंदर प्रत्याशियों को सिंबल दिए जाते रहे।

भाजपा में जहां एक तरफ सिवालखास, मेरठ शहर के प्रत्याशियों को लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं, सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय में भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल की ओर से पार्टी प्रत्याशियों को सिंबल जारी कर दिए गए। कार्यालय के बाहर प्रदर्शन चल रहा था। अंदर प्रत्याशियों को सिंबल दिए जाते रहे।

भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, अशोक द्विवेदी ने पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री जयकरण गुप्ता, महानगर मुकेश सिंघल, संजय त्रिपाठी की मौजूदगी में मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल को, मेरठ शहर से कमलदत्त शर्मा को, मेरठ दक्षिण से डा.सोमेन्द्र तोमर को, सिवालखास से मनिन्दरपाल सिंह को नामांकन के लिए पार्टी का सिंबल उपलब्ध कराया। मेरठ कैंट के भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल का सिंबल उनके पुत्र वरुण अग्रवाल ने आशु रस्तोगी, यश बंसल, हर्ष अग्रवाल आदि के साथ प्राप्त किया।

वही  दूसरी तरफ सिवालखास को लेकर लगातार दूसरे दिन सोमवार को बागपत रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में लोगों का प्रदर्शन जारी रहा। सिवालखास क्षेत्र के कई गांवों के लोगों ने क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया। विरोध करने वाले उपेन्द्र सिंह का कहना है कि बाहर से आयातित प्रत्याशी सिवालखास के लोगों को मंजूर नहीं है। प्रदर्शन, हंगामे की स्थिति पर कार्यालय के अंदर से क्षेत्रीय मंत्री इंद्रपाल बजरंगी को वार्ता के लिए भेजा गया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेकर नेतृत्व को अवगत कराने की बात कही। प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि यदि क्षेत्र स्तर पर कार्रवाई न हुई तो लखनऊ जाकर विरोध दर्ज कराएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़