Dhananjay Munde Resign: धनंजय मुंडे ने महाराष्ट्र के मंत्री पद से इस्तीफा दिया, सरपंच हत्याकांड में जुड़ा था नाम

DM
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 4 2025 11:32AM

धनंजय मुंडे तब से चर्चा में आ गए हैं जबसे उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड का नाम सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में जुड़ा है। मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड को संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया है।

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे को इस्तीफा देने के लिए कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था। धनंजय मुंडे का इस्तीफा पीए प्रशांत जोशी ने मुख्यमंत्री को सौंपा है।

बता दें कि इसकी जानकारी खुद देवेंद्र फडणवीस ने भी दी है। उन्होंने बताया कि धनंजय मुंडे ने इस्तीफा अपना मुझे सौंपा है। उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया है। अब राज्यपाल के पास आगे की कार्रवाई के लिए उनका इस्तीफा भेजा जाएगा। गौरतलब है कि धनंजय मुंडे तब से चर्चा में आ गए हैं जबसे उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड का नाम सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में जुड़ा है। मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड को संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया है। 

वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार की रात को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। उन्होंने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में अपराध अन्वेषण विभाग की ओर से आरोपपत्र दायर करने पर चर्चा की थी। इस मामले में ही कराड को आरोपी बनाया गया है। 

बता दें कि धनंजय मुंडे बीड जिले के परली से एनसीपी के विधायक हैं। महाराष्ट्र सरकार में उनके पास खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय था। इस पद को संभालने से पहले वो बीड के संरक्षक मंत्री रह चुके है। एनसीपी प्रमुख अजित पवार पुणे के साथ बीड जिले के संरक्षक थे।

जानकारी के मुताबिक बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को नौ दिसंबर 2024 को अगवा किया गया था। देशमुख ने एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश की थी। इस कारण देशमुख को अगवा किया गया और बाद में उनकी हत्या की गई थी। इस हत्या के बाद सीआईडी ने 27 फरवरी 2025 को अदालत में 1200 पेजों का आरोपपत्र दायर किया है। इसमें सरपंच की हत्या, कंपनी से वसूली करने व अन्य मामले दर्ज हुए है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़