धनखड़ का दावा- विश्व भारती के कुलपति की सुरक्षा वापस ली गई, प्रशासन ने किया इनकार

धनखड़

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने हालांकि कुलपति की सुरक्षा वापस लेने की बात से इनकार करते हुए कहा कि निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) को बदला गया है क्योंकि वह काफी समय से वहां तैनात थे। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हम सुरक्षा कवर में बदलाव के तहत नए पीएसओ तैनात कर रहे हैं।

बोलपुर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति बिद्युत चक्रवर्ती को सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया। हालांकि जिला प्रशासन कहा है कि कुलपति की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है। वीरभूम जिला प्रशासन द्वारा इस केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति को सुरक्षा मुहैया करायी गई है। धनखड़ ने ट्वीट किया, चक्रवर्ती ने उन्हें बताया है कि वीसी कार्यालय में तैनात चार अंगरक्षकों को 17 अगस्त को हटा लिया गया। मुझे यह अनुचित लगा। मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उचित कदम उठाने और सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध करता हूं। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने हालांकि कुलपति की सुरक्षा वापस लेने की बात से इनकार करते हुए कहा कि निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) को बदला गया है क्योंकि वह काफी समय से वहां तैनात थे। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हम सुरक्षा कवर में बदलाव के तहत नए पीएसओ तैनात कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़