दिग्विजय बोले- जब DNA एक है तो लव जिहाद कानून की क्या जरूरत ? नरोत्तम मिश्रा ने दिया यह जवाब

Narottam Mishra

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह के बयानों में सिर्फ और सिर्फ समाज के विभाजन की बातें और सांप्रदायिकता ही नजर आती है।

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी का सहारा लेते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर हिन्दू और मुस्लमान का डीएनए एक है तो धर्म परिवर्तन कानून की क्या आवश्यकता है, लव जिहाद क़ानून की क्या आवश्यकता है ? फिर मोहन भागवत और ओवैसी का डीएनए एक ही है। 

इसे भी पढ़ें: संघ प्रमुख के बयान का अखाड़ा परिषद ने किया स्वागत, कहा- हम सभी के पूर्वज एक  

दिग्विजय सिंह के इस बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह देश तोड़ने वालों से तुलना करेंगे। देशभक्ति, राष्ट्रभक्ति जिसके डीएनए में है वे हमेशा मोहन भागवत जैसी बात करेंगे। ओवैसी जैसी सोच जिनकी है वे ऐसी ही बात करेंगे। इनकी तुलना हमेशा ऐसी होती है जो समाज में भ्रम पैदा करे और टूटन पैदा करे।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दिग्विजय सिंह के बयानों में सिर्फ और सिर्फ समाज के विभाजन की बातें और सांप्रदायिकता ही नजर आती है। 

इसे भी पढ़ें: संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर मायावती ने कहा- गले से नहीं उतर रही उनकी बात 

गौरतलब है कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा हिन्दुस्तानी प्रथम, हिन्दुस्तान प्रथम विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हिन्दू-मुस्लिम एकता की बात भ्रामक है क्योंकि वे अलग नहीं, बल्कि एक हैं। सभी भारतीयों का डीएनए एक है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों। यदि कोई कहता है कि मुसलमानों को भारत में नहीं रहना चाहिए तो वह हिन्दू नहीं है।

उन्होंने कहा था कि हम एक लोकतंत्र में हैं। यहां हिन्दुओं या मुसलमानों का प्रभुत्व नहीं हो सकता। यहां केवल भारतीयों का वर्चस्व हो सकता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़