देहरादून-नैनीताल के बीच कम होगी 45 किमी दूरी, CM धामी ने सिंगटाली पुल के लिए 57 करोड़ किये मंजूर

Dhami
ANI
अभिनय आकाश । Aug 19 2025 5:07PM

पुल के निर्माण से दोनों क्षेत्रों के बीच संपर्क मजबूत होगा। पुल के तेजी से निर्माण के साथ, इसके निर्धारित समय में पूरा होने की उम्मीद है। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पुल के लिए वित्तीय और ढांचागत सहायता का प्रस्ताव रखा था।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों को जोड़ने वाले सिंगटाली पुल के निर्माण के लिए 57 करोड़ रुपये मंजूर किए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। कौड़ियाला-व्यासघाट मोटर मार्ग केकेएम 01 में गंगा नदी पर प्रस्तावित सिंगटाली पुल की कुल लंबाई 150 मीटर है। इस पुल के निर्माण से दोनों क्षेत्रों के बीच संपर्क मजबूत होगा। पुल के तेजी से निर्माण के साथ, इसके निर्धारित समय में पूरा होने की उम्मीद है। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पुल के लिए वित्तीय और ढांचागत सहायता का प्रस्ताव रखा था।

इसे भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst | भारी बारिश के बीच धराली में राहत बचाव अभियान फिर शुरू, प्रधानमंत्री मोदी ने की मुख्यमंत्री से बात, हालात के बारे में पूछा

उत्तराखंड सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मुख्य अभियंता द्वारा परियोजना के लिए स्वीकृत आदेश जारी किए गए। मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि वित्त समिति ने इस प्रस्ताव को पहले ही हरी झंडी दे दी है। इस तरह इस बहुप्रतीक्षित पुल के निर्माण में आने वाली सभी बाधाएं अब दूर हो गई हैं, जिससे पुल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सकेगा। इस बीच, 17 अगस्त को मुख्यमंत्री ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, जिनमें पुत्री विवाह सहायता योजना, मृत्यु अनुदान योजना, मातृत्व सहायता योजना और शिक्षा सहायता योजना शामिल हैं, के तहत श्रमिकों और उनके आश्रितों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से 24.85 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।

इसे भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst and Floods | उत्तरकाशी में बादल फटने और भूस्खलन के कारण बचाव दल फंसे, उत्तराखंड में मानसून का कहर, नदियां उफान पर बह रही

यह हस्तांतरण उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (यूकेबीओसीडब्ल्यू) द्वारा पिछले महीने चलाए गए एक विशेष अभियान के माध्यम से 8,299 आवेदनों के निस्तारण के बाद किया गया। इसके अंतर्गत कुल 24,85,19,700 रुपये (चौबीस करोड़ पचासी लाख उन्नीस हजार सात सौ रुपये) की धनराशि संबंधित श्रमिकों एवं उनके आश्रितों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। सचिव श्रम श्रीधर बाबू अद्दांकी एवं श्रम आयुक्त प्रकाश चंद्र दुम्का ने बताया कि कर्मचारी बोर्ड द्वारा पिछले एक माह में विशेष अभियान चलाकर इन 8,299 आवेदनों का निस्तारण किया गया। बोर्ड स्तर पर इस प्रकार का प्रयास पहली बार किया गया है। यह भी आश्वासन दिया गया कि भविष्य में प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों का भी समयबद्ध अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़