हर गांव में बांटे शराब पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट: CM नीतीश

distribute-whos-report-on-liquor-consumption-to-every-village-says-nitish-kumar
[email protected] । Nov 27 2018 8:44AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सभी अधिकारियों से कहा कि वह शराब पीने से होने वाले नुकसान के संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट का सारांश सभी गांवों में बाटें।

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सभी अधिकारियों से कहा कि वह शराब पीने से होने वाले नुकसान के संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट का सारांश सभी गांवों में बाटें। शराब पीने से स्वास्थ्य और समाज पर पड़ने वाले गलत प्रभावों के संबंध में डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के बारे में बातचीत करते हुए कुमार ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के इस अध्ययन के मुताबिक दुनिया में होने वाली मौतों में से 5.3 प्रतिशत के लिए सिर्फ और सिर्फ शराब जिम्मेदार है।

इसे भी पढ़ें: 30 नवंबर के बाद NDA से अलग होने का ऐलान कर सकते हैं उपेंद्र कुशवाहा

उन्होंने कहा कि शराब के कारण होने वाली मौतों की संख्या बुजुर्गों के मुकाबले युवाओं में ज्यादा है। शराब के कारण 20-39 साल आयु वर्ग में 13.5 प्रतिशत मौतें होती हैं। टीबी, एचआईवी और मधुमेह के मुकाबले शराब ज्यादा लोगों की जान लेती है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, शराब पीने से 200 से ज्यादा बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर की अभद्र टिप्पणी, भाजपा ने की कड़ी निंदा

शराब बंदी दिवस के मौके पर कुमार ने यह बात कही। 2011 से ही प्रदेश में 26 नवंबर को शराब बंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। कुमार का कहना है कि शराब पीने से कैंसर, एड्स, टीबी, लिवर की बीमारियां, हृदय रोग, मनोवैज्ञानिक बीमारियां आदि बहुत कुछ का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में 18 प्रतिशत आत्महत्या शराब पीने के कारण होती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़