चुनावी साल में बिहार में बढ़ी तकरार, RJD-JDU के बीच पोस्टर वार

disturbance-in-bihar-in-election-year-postar-war-between-rjd-and-jdu
अंकित सिंह । Feb 12 2020 11:25AM

एक तरफ मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने नीतीश कुमार की फोटो वाली पोस्टर लगाकर लिखा है- लहू लुहान हुआ बिहार, शिकारी है सरकार। आरजेडी ने इस पोस्टर में भ्रष्टाचार, घोटाला, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, विकास और शिक्षा को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इस चुनाव में सत्ताधारी अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से शानदार वापसी करते हुए 62 सीटें जीतकर तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। लेकिन इस चुनाव का सबसे बड़ा असर आने वाले दिनों में बिहार में दिखेगा क्योंकि इसी साल नवंबर में बिहार में विधानसभा के भी चुनाव होने हैं। इस बीच बिहार में सत्ताधारी जदयू और विपक्ष आरजेडी के बीच एक बार फिर से पटना के चौराहों पर पोस्टर वार दिखा है।

एक तरफ मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने नीतीश कुमार की फोटो वाली पोस्टर लगाकर लिखा है- लहू लुहान हुआ बिहार, शिकारी है सरकार। आरजेडी ने इस पोस्टर में भ्रष्टाचार, घोटाला, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, विकास और शिक्षा को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। इसके जवाब में जनता दल यू की भी तरफ से भी एक पोस्टर लगाया गया है। लालू की तस्वीर वाली इस पोस्टर ठग्स ऑफ बिहार लिखा है। इस पोस्टर में लालू यादव के शासनकाल में बिहार के जंगल राज को दर्शाया गया है। पोस्टर में सबसे नीचे लिखा है-जरा याद करो, वह कहानी पुरानी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़