Telangana Election 2023 । तेलंगाना में बहुमत हासिल करेगी कांग्रेस, खंडित जनादेश का सवाल नहीं: DK Shivakumar

dk shivakumar
ANI

कांग्रेस के ‘संकटमोचक’ माने जाने वाले शिवकुमार ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि लोग बेहतर प्रशासन और शासन वाली सरकार के लिए बदलाव चाहते हैं। मुझे यकीन है कि हम बहुमत के आंकड़े को छू लेंगे।’’

नयी दिल्ली। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को दावा कि कांग्रेस तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लेगी। कांग्रेस के ‘संकटमोचक’ माने जाने वाले शिवकुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि लोग बेहतर प्रशासन और शासन वाली सरकार के लिए बदलाव चाहते हैं। मुझे यकीन है कि हम बहुमत के आंकड़े को छू लेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: Telangana Election 2023 । चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा, तेलंगाना को बीआरएस के चंगुल से छुड़ाएगी BJP

तेलंगाना में प्रचार अभियान में शामिल रहे कांग्रेस नेता ने त्रिशंकु विधानसभा की संभावना से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘त्रिशंकु विधानसभा का कोई सवाल ही नहीं है। हमारी स्पष्ट बहुमत की सरकार होगी।’’ कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार राज्य पर शासन करने के 10 वर्षों में अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है और लोग अब इसे बदलने के लिए उत्सुक हैं। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़