PM के बयान पर डीके शिवकुमार का पलटवार, बोले- कांग्रेस की गारंटी भाजपा की तरह नहीं, हमने 95% वादे पूरे किए

DK shivkumar
ANI
अंकित सिंह । Apr 27 2023 2:35PM

कर्नाटक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने आज कहा था कि कांग्रेस मतलब झूठी गारंटी, कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी। कांग्रेस उस राज्य में है जहां वे कोई गारंटी नहीं दे सकते। और उनकी वारंटी भी समाप्त हो गई है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है। इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने साफ तौर पर कहा कि हम अपने वादे पूरे करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि कांग्रेस पार्टी की गारंटी पर पीएम ध्यान दे रहे हैं। लेकिन पीएम को पिछले साल भाजपा के घोषणापत्र पर भी नजर डालनी चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे इसके साथ नहीं रह सके, यही वजह है कि यह डबल इंजन सरकार विफल रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की गारंटी भाजपा की तरह नहीं है। हमने अपने 95% वादे पूरे किए हैं। मुझे विश्वास है कि कांग्रेस यहां सत्ता में आएगी। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी का एक-एक शब्द BJP कार्यकर्ताओं को करता है प्रेरित, शाह के खिलाफ शिकायत पर बोले बोम्मई- कांग्रेस की राजनीतिक चालें हैं

कर्नाटक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने आज कहा था कि कांग्रेस मतलब झूठी गारंटी, कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी। कांग्रेस उस राज्य में है जहां वे कोई गारंटी नहीं दे सकते। और उनकी वारंटी भी समाप्त हो गई है। उन्होंने साफ कहा कि भ्रष्टाचार का मुकाबला करने में कांग्रेस की कोई दिलचस्पी नहीं थी क्योंकि वह स्वयं भ्रष्टाचार का स्रोत थी। 2014 से, भ्रष्टाचार के खिलाफ एक तीव्र और जोरदार लड़ाई चल रही है। जनधन, आधार और मोबाइल के 'TRIDENT' ने भ्रष्टाचार पर इतनी ताकत से प्रहार किया है।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: कांग्रेस-बीजेपी और JDS समेत अन्य दलों ने चुनाव प्रचार में झोंकी पूरी ताकत

इसके साथ ही मोदी ने कहा कि हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने राजनीति को सिर्फ सत्ता और भ्रष्टाचार का साधन बना दिया। इसको हासिल करने के लिए वो शाम, दाम, दंड, भेद हर तरह का तरीका अपना रहे हैं। इन राजनीतिक दलों को देश के भविष्य की, आने वाले पीढ़ियों की, कनार्टक के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि मुफ्त की रेवड़ी की राजनीति की वजह से कई राज्य बेतहाशा खर्च अपनी दलगत भलाई के लिए कर रहे हैं। राज्य डूबते चले जा रहे हैं और आने वाली पीढ़ियों का भी ये खा जा रहे हैं। देश ऐसे नहीं चलता, सरकार ऐसे नहीं चलती।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़