तिरुवरूर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे द्रमुक प्रमुख करुणानिधि

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 12, 2016 3:41PM
द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि अपने गृह विधानसभा क्षेत्र तिरुवरूर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव 16 मई से होने हैं। नामांकन 25 अप्रैल को होगा।
चेन्नई। द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि अपने गृह विधानसभा क्षेत्र तिरुवरूर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव 16 मई से होने हैं। द्रमुक पार्टी द्वारा आज जारी चुनाव अभियान कार्यक्रम के मुताबिक, 92 वर्षीय करुणानिधि 23 अप्रैल को सैदापेट से अपना चुनाव अभियान शुरू करेंगे।
यद्यपि इस पार्टी ने 176 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची अभी तक जारी नहीं की है, करुणानिधि की पसंद की सीट का जिक्र उनके अभियान कार्यक्रम में किया गया है। करुणानिधि 25 अप्रैल को तिरुवरूर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे और उसी दिन एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि 14वीं विधानसभा में तिरुवरूर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़