सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी करें मतदान-स्वीप के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बोले अतिरिक्त उपायुक्त

Additional Deputy Commissioner

जतिन लाल आज जोगिन्दर नगर स्थित परम श्रेष्ठ एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र में पीपल्स फिटनेस एवं स्पोर्ट्स ट्रस्ट व गोपी युवक मंडल मंगयाल के सहयोग से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

जोगिन्दर नगर अतिरिक्त उपायुक्त मंडी जतिन लाल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाता आने वाली 30 अक्तूबर को अपने मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करें। उन्होने कहा कि हमारे संविधान ने मतदान के माध्यम से देश के प्रत्येक व्यस्क नागरिक को अपनी इच्छानुसार सरकार चुनने का अधिकार प्रदान किया है। मताधिकार के इस्तेमाल के माध्यम से न केवल हम एक व्यक्ति को ही चुन कर लोकसभा व विधानसभा नहीं भेजते हैं बल्कि सरकार निर्माण के साथ-साथ देश के विकास व उत्थान के लिए अच्छी नीतियां बनाने में भी वह एक अहम भूमिका अदा करता है।

 

इसे भी पढ़ें: अगले तीन दिन भाजपा करेगी डोर टू डोर चुनाव प्रचार: सह प्रभारी संजय टंडन

 

जतिन लाल आज जोगिन्दर नगर स्थित परम श्रेष्ठ एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र में पीपल्स फिटनेस एवं स्पोर्ट्स ट्रस्ट व गोपी युवक मंडल मंगयाल के सहयोग से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होने सभी मतदाताओं से बिना किसी दबाव, भय व लालच के स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आहवान किया। उन्होने कहा कि एक अच्छी व मजबूत सरकार निर्माण में प्रत्येक मत का महत्व है, ऐसे में सभी मतदाता देश की उन्नति के लिए हमेशा अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें। साथ ही आने वाली 30 अक्तूबर को मंडी लोकसभा उपचुनाव के दृष्टिगत सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर अपने वोट का जरूर इस्तेमाल करने का भी आहवान किया।

 

इसे भी पढ़ें: सत्य और तर्क पर बात करे कांग्रेस, लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचाए: जयराम ठाकुर

 

जतिन लाल ने उपस्थित सभी खिलाडिय़ों से भी न केवल अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आहवान किया बल्कि इस बारे समाज के दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने पर बल दिया। एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिन्दर नगर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी खिलाडिय़ों को उनके अच्छे व बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने जीवन में तय लक्ष्य की पूर्ति के लिए पूरी मेहनत, लग्र व समर्पण भाव के साथ अपने प्रयास निरन्तर जारी रखें।

इसे भी पढ़ें: फतेहपुर में जनता विकास पर मोहर लगाकर, भाजपा को विजयी बनायेगी--सुरेश कशयप

इससे पहले खेल प्रशिक्षक एवं पीपल्स फिटनेस एवं स्पोट्र्स ट्रस्ट व गोपी युवक मंडल मंगयाल के हैंडलर गोपाल ठाकुर ने एडीसी का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाली 30 अक्तूबर को प्रत्येक खिलाड़ी न केवल अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगा बल्कि ग्रामीण स्तर पर दूसरे लोगों को भी मतदान करने के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे। साथ ही लोकतंत्र में मतदान के महत्व बारे भी लोगों को जागरूक करेंगे ताकि एक सशक्त लोकतंत्र निर्माण में समाज के प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया, बीडीओ चौंतड़ा विवेक चौहान, खेल प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर सहित अन्य गण्यमान्य लोग भी मौजूद रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़