संघ गणवेश पर लालू के बयान को गंभीरता से नहीं लेंः रूडी

[email protected] । Oct 13 2016 10:46AM

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणवेश में बदलाव पर की गयी टिप्पणी को लेकर भाजपा ने कहा है कि लालू मानसिक रूप से परेशान हैं।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणवेश में बदलाव पर की गयी टिप्पणी को लेकर भाजपा ने कहा है कि लालू मानसिक रूप से परेशान हैं और उनके बयान को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि वह बिहार में दबाव में हैं। केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बुधवार को कहा, ‘‘लालू के बयानों को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता। वह वहां (बिहार में) नीतीश कुमार के साथ मजे ले रहे हैं। हाल ही में किसी ने कहा था कि वह (लालू) चार पैर वाले सिंहासन की तरह हैं जिस पर नीतीश कुमार बैठे हुए हैं। इसलिए इन दिनों उन पर बहुत दबाव है। वह मानसिक रूप से परेशान हैं।’’

बिहार से आने वाले रूडी ने कहा कि लालू परिस्थितिवश बिहार की सत्ता में हैं और उनके बयान पर ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। लालू ने मंगलवार को ट्वीट किया था, ‘‘हमने संघ को ट्राउजर पहनने पर मजबूर किया। राबड़ी देवी ने सही कहा था कि उनमें (संघ के लोगों में) अकल नहीं है। बुजुर्ग स्वंयसेवक बिना शर्म के हाफ पैंट पहने आजादी से घूमते हैं।’’

रूडी ने केरल के कन्नूर में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की निंदा की और राज्य में भाजपा और संघ कार्यकर्ताओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के लिए वहां सत्तारूढ़ माकपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने इसे गंभीर विषय बताया। उन्होंने कहा, ‘‘केरल में लंबे वक्त से यह हो रहा है। केरल राज्य में भाजपा परेशानियों से जूझ रही है, संघ परेशानी में है और बताया जाता है कि मौजूदा सरकार भाजपा तथा संघ के समर्थकों पर हमले करा रही है।’’ रूडी ने कहा, ‘‘केरल में नयी सरकार है लेकिन उन्हें देखना चाहिए कि कोई हिंसा नहीं हो और अभी घटी इस घटना की पूरी तरह जांच हो।’’ उल्लेखनीय है कि राजनीतिक रूप से संवेदनशील कन्नूर जिले में केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन के गृहनगर में माकपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर 25 साल के एक भाजपा कार्यकर्ता की बुधवार को हत्या कर दी। दो दिन पहले ही एक मार्क्‍सवादी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़