Earthquake के दौरान ऑपरेशन थियेटर में हिल रहे थे सारे उपकरण, लेकिन सर्जरी कर रहे डॉक्टर कर्तव्य से जरा भी नहीं डिगे

डॉक्टरों को भगवान का दर्जा ऐसे ही नहीं दिया जाता। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल दो दिन पहले उत्तर भारत में जबरदस्त भूकंप के झटके आये। यह झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किये गये और उस दौरान हर कोई अपनी जान बचाने के चक्कर में घर से या जिस भी इमारत में वह मौजूद था, वहां से निकल कर भागा। लेकिन इस भयानक भूकंप के बीच डॉक्टरों की एक टीम अपने कर्तव्य से नहीं डिगी।
इसे भी पढ़ें: Kashmir में पर्यटकों का मन हो रहा ट्यूलिप ट्यूलिप, Tulip Garden खुलते ही पर्यटकों से हुआ गुलज़ार
सर्जरी के जरिये एक महिला की डिलिवरी करा रही डॉक्टरों की टीम ने देखा कि महिला और बच्चे की जान भी उतनी ही कीमती है जितनी उनकी खुद की। भूकंप के दौरान ऑपरेशन थियेटर में सारे उपकरण हिल रहे थे लेकिन डॉक्टर अपने कर्तव्य से जरा भी नहीं हिले। डॉक्टरों और मेडिकल टीम के इस कार्य की सभी ओर सराहना हो रही है। कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया है।
अन्य न्यूज़