लोगों को सबूत की ज़रूरत नहीं, ये पाकिस्तान ने किया... चिदंबरम के बयान पर प्रियंका चतुर्वेदी की दो टूक

Priyanka Chaturvedi
ANI
अंकित सिंह । Jul 28 2025 12:28PM

पहलगाम आतंकी हमले पर सियासी बवाल तेज़ हो गया है! पी चिदंबरम के सबूत मांगने वाले बयान पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान की संलिप्तता के लिए किसी प्रमाण की ज़रूरत नहीं। वहीं, संजय राउत ने चिदंबरम से सहमति जताते हुए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफ़े की माँग की है।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम की टिप्पणी का खंडन करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के बारे में लोगों को किसी सबूत की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने पहले भी कई आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तान की संलिप्तता के उदाहरण दिए। प्रियंका चतुर्वेदी ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि पाकिस्तान की संलिप्तता का सबूत यह है कि उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का बचाव किया।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में एक ही दिन में आवारा कुत्तों ने 11 लोगों को काटा, कांग्रेस सांसद ने टास्क फोर्स की कर दी मांग

टीआरएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में पहलगाम आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे; हालाँकि, उन्होंने यह कहते हुए पोस्ट वापस ले लिया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। एएनआई से बात करते हुए, प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वह (पी चिदंबरम) पूर्व गृह मंत्री रह चुके हैं और कई मंत्रालयों में काम कर चुके हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 70 सालों के इतिहास में, हमने उनके साथ युद्ध किए हैं और उनकी आतंकी गतिविधियों का सामना किया है। इसका सबूत यह है कि पहले टीआरएफ ने (पहलगाम की) ज़िम्मेदारी ली, फिर मुकर गया। पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में टीआरएफ की ओर से बोलता है। अमेरिका ने उन्हें आतंकवादी संगठन घोषित किया है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने साफ तौर पर कहा कि लोगों को सबूत की ज़रूरत नहीं है। हमने इसका सामना किया है। यह सब पाकिस्तान का किया-धरा है, जो न तो खुद तरक्की कर पाया और न ही चाहता है कि कोई और ऐसा करे। दूसरी ओर, शिवसेना नेता संजय राउत ने पी चिदंबरम के बयान से सहमति जताते हुए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफ़े की माँग की। उन्होंने कहा, "चिदंबरम साहब शायद सही कह रहे हैं। गृह मंत्री को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए था।"

इसे भी पढ़ें: पहलगाम हमले वाले बयान पर चिदंबरम ने दी सफाई, कहा- इंटरव्यू का क्लिप काट गलत सूचना फैलाई गई

27 जुलाई को क्विंट समाचार आउटलेट को दिए एक साक्षात्कार में, पी चिदंबरम ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया, "मेरा मतलब है, जहाँ तक हम जानते हैं, वे घरेलू आतंकवादी हो सकते हैं। आप यह क्यों मान लेते हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है। वे नुकसान भी छिपा रहे हैं।" उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों पर भी सवाल उठाया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़