'नहीं चाहिए देशद्रोहियों और पाकिस्तान परस्त लोगों का वोट', शिकायत के बाद भी Giriraj Singh ने फिर दिया बयान

Giriraj Singh
ANI
अंकित सिंह । Apr 23 2024 12:25PM

उनका एक बयान भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि आप मेरे लिए उन लोगों से कभी वोट न मांगें, जो देशद्रोही हैं, पाकिस्तान परस्त हैं और भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं।

अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर ऐसा कुछ कह दिया हा जिससे बवाल शुरू हो गया है। गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय सीट से मौजूदा बीजेपी सांसद है। पार्टी ने उनपर फिर से दांव लगाया है। गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें देशद्रोहियों और पाकिस्तान परस्त लोगों का वोट नहीं चाहिए। उनका एक बयान भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि आप मेरे लिए उन लोगों से कभी वोट न मांगें, जो देशद्रोही हैं, पाकिस्तान परस्त हैं और भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Modi को आभास हो गया है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद वह हार रहे हैं : Sanjay Singh

इसके बाद सीपीआई में चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी। हालांकि, गिरिराज सिंह ने फिर से कुछ ऐसा ही बयान दे दिया है। अब गिरिराज ने कहा है कि सीपीआई और इंडिया गठबंधन वाले बताएं कि उन्हें देशद्रोही और पाकिस्तान परस्त का वोट चाहिए क्या। गिरिराज सिंह ने कहा कि मेरे बयान को लेकर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इंडिया गठबंधन बताए, कम्युनिस्ट पार्टी बताए कि जो आरोप उन्होंने हम पर लगाए हैं, क्या वह देशद्रोहियों का वोट लेंगे। 

शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने लिखा, ‘‘उनका बयान उत्तेजक, भड़काऊ और एक विशेष समुदाय के खिलाफ है। निर्वाचन आयोग को भाजपा उम्मीदवार के घृणा भाषण की जांच करनी चाहिए और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू करनी चाहिए।’’ उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘गिरिराज सिंह के इस घृणा भाषण से सांप्रदायिक सद्भाव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा, मैं निर्वाचन आयोग से केंद्रीय मंत्री से लिखित स्पष्टीकरण/बयान मांगने का भी अनुरोध करना चाहूंगा कि उन्होंने बेगूसराय में पाकिस्तान समर्थकों की उपस्थिति के बारे में तथ्य को संबंधित अधिकारियों से क्यों छिपायात्र? उन्हें इसे स्पष्ट करने की आवश्यकता है।’’

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: स्मृति ईरानी का बड़ा दावा, कहा- 26 अप्रैल के बाद वायनाड से अमेठी पहुंचेंगे राहुल, सतर्क रहने की जरूरत

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि अगर पीएम मोदी हिटलर होते तो ओवेसी एक शब्द भी नहीं बोल पाते। पीएम मोदी लोकतंत्र के नेता हैं। उन्होंने गरीबों को सशक्त बनाया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़