Modi को आभास हो गया है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद वह हार रहे हैं : Sanjay Singh

Sanjay Singh
प्रतिरूप फोटो
ANI

संपत्ति को अल्पसंख्यकों के बीच पुनर्वितरित करने संबंधी प्रधानमंत्री के बयान पर आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का बयान दर्शाता है कि उन्हें लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तुरंत बाद आभास हो गया है कि वह हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान बदलने की योजना बना रही है।

नागपुर । आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि संपत्ति को अल्पसंख्यकों के बीच पुनर्वितरित करने संबंधी प्रधानमंत्री का बयान दर्शाता है कि उन्हें लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तुरंत बाद आभास हो गया है कि वह हार रहे हैं। नागपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया और दावा किया कि पार्टी सत्ता में आने पर संविधान बदलने की योजना बना रही है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को राजस्थान में चुनावी रैली के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान का हवाला देते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो लोगों की संपत्ति मुसलमानों में बांट देगी। मनमोहन सिंह ने कथित तौर पर कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला दावा अल्पसंख्यक समुदाय का है। संजय सिंह ने कहा, “उन्होंने (भाजपा) देश के सभी संसाधन लूटकर उनके (मोदी) के एक दोस्त को दे दिए। आप (प्रधानमंत्री) ऐसा कैसे कह सकते हैं? इसलिए मुझे लगता है कि पहले चरण के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी को यह आभास हो गया है कि वह इस बार बहुत बुरी तरह हार रहे हैं।” 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की “हत्या” की है और संविधान को बदलने की योजना बना रही है। उन्होंने दावा किया कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो आरक्षण पर रोक लगा देगी और चुनाव खत्म कर देगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़