Assam में 45 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

three  arrested
प्रतिरूप फोटो
google creative common

महंत ने पीटीआई-से कहा हमने आईएसबीटी सिलचर के पास एक राजमार्ग पर जांच चौकी बनायी थी जहाँ वाहनों की जांच के दौरान एक कार को रोका गया और गहन तलाशी लेने पर 2.5 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई।

गुवाहटी। असम के कछार जिले में 45 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद किये गए और एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से एक कथित तौर पर हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान पुलिस गोलीबारी में घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के उप महानिरीक्षक पार्थ सारथी महंत ने बताया कि सोमवार देर रात मिजोरम से खेप की आवाजाही के बारे में एक गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियान शुरू किया गया था। महंत ने पीटीआई-से कहा हमने आईएसबीटी सिलचर के पास एक राजमार्ग पर जांच चौकी बनायी थी जहाँ वाहनों की जांच के दौरान एक कार को रोका गया और गहन तलाशी लेने पर 2.5 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई।

इसे भी पढ़ें: Rat Killing Viral Video: Noida में युवक ने शख्स ने बाइक से कुचलकर मारा था चूहा, हुआ गिरफ्तार, अब सामने आई गिरफ्तारी की वजह

उन्होंने बताया कि हेरोइन को बोनट के नीचे छुपाया गया था जबकि कार की डिग्गी से एक लाख याबा की गोलियां भी बरामद की गईं। कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन जब्त कर लिया गया। कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे डीआईजी ने बताया कि बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 45 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि मौके पर पूछताछ के दौरान एक आरोपी पुलिस को खेप के गंतव्य स्थल तक ले जाने के लिए सहमत हो गया। रास्ते में उसने लघुशंका की अनुमति मांगी लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे रोकने के लिए दो राउंड फायरिंग की और एक गोली उसके बाएं पैर में लग गयी। उसे सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अब उसका इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़