DTC और क्लस्टर बसों में आज से महिलाओं के लिए फ्री सफर, यात्रा के लिए मिलेगा गुलाबी टोकन

dtc-buses-from-today-will-have-free-travel-for-women-pink-tokan-for-travel
अभिनय आकाश । Oct 29 2019 10:30AM

आज से दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर रही हैं। महिलाओं को फ्री सफर करने के लिए बस कंडक्टर से गुलाबी रंग का सिंगल जर्नी पास लेना होगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

नई दिल्ली। दिल्ली में आज से महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा शुरू हो गई है। अरविंद केजरीवाल सरकार की फ्री राइड योजना के तहत भैया दूज आज यानी आज से दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर रही हैं। महिलाओं को फ्री सफर करने के लिए बस कंडक्टर से गुलाबी रंग का सिंगल जर्नी पास लेना होगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भाई दूज की सुबह, पिंक टिकट के साथ सफर कर रहीं एक महिला यात्री की तस्वीर ट्विटर पर साझा की। हौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के मद्देनजर डीटीसी बसों में फ्री बस सेवा की शुरुआत करने का एलान किया था। केजरीवाल सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही इसकी घोषणा की थी।

जिसके बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर कहा था, 'दिल्ली के लिए ऐतिहासिक दिन!!! महिलाएं 29.10.19 से सभी बसों में मुफ्त यात्रा करेंगी. अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैलाश गहलोत के ट्वीट के रिप्लाई में कहा, 'दिल्ली को बधाई हो। यह महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक कदम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़