मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते गृह विभाग में जारी किया अलर्ट, कई नदियों में देखा गया उफान

Narottam mishra
सुयश भट्ट । Jul 23 2021 12:55PM

मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में आने वाले कई दिनों तक लगातार बारिश होने के बाद बाढ़ और जलभराव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसी कड़ी में बारिश से कई इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है। इसे देखते हुए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।वहीं मौसम केंद्र की चेतावनी के बाद गृह विभाग ने प्रदेश के सभी थानों में अलर्ट जारी करते हुए निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें:उज्जैन में सावन के महीने पर निकाली जाने वाली कावड़ यात्रा पर लगा प्रतिबंध 

आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में आने वाले कई दिनों तक लगातार बारिश होने के बाद बाढ़ और जलभराव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसी कड़ी में बारिश से कई इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं। कई स्थानों पर नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं।

इसे भी पढ़ें:बदलते मौसम के चलते राजधानी के अस्पतालों में बढ़ रहे है मरीज 

इसके साथ ही कोरोना को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल सावन के साथ ही अन्य आगामी त्यौहारों पर कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है। सरकार द्वारा जारी किये गए अलर्ट में महाराष्ट्र और केरल से कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा होने की बात कही गई है। इसलिए सरकार ने सभी सीमाओं पर जांच के बाद ही प्रदेश में अनुमति देने के निर्देश दिए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़