हरियाणा में अंतिम फैसला लेने पहले दुष्यंत तिहाड़ में बंद पिता से करेंगे मुलाकात

dushyant-will-meet-his-father-in-tihar-before-taking-final-decision-in-haryana
[email protected] । Oct 25 2019 12:53PM

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद किंगमेकर के तौर पर उभरे जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला आगे किसी भी कदम पर अंतिम फैसला लेने से पहले तिहाड़ जेल में बंद अपने पिता अजय चौटाला से भी मुलाकात करेंगे।

नयी दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद किंगमेकर के तौर पर उभरे जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला यहां स्थित अपने घर पर शुक्रवार को अपने 10 विधायकों से मुलाकात कर पार्टी के अगले कदम पर फैसला लेंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आया है जहां कुल 90 सीटों में से 31 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और 40 सीट भाजपा की झोली में आईं हैं। सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा के सत्ता की चाबी JJP के पास, किस पार्टी को देगी समर्थन, फैसला आज

चौटाला आगे किसी भी कदम पर अंतिम फैसला लेने से पहले तिहाड़ जेल में बंद अपने पिता अजय चौटाला से भी मुलाकात करेंगे। अब तक चौटाला ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है कि उनकी पार्टी भाजपा को समर्थन देगी या कांग्रेस को। लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से जल्द मुलाकात कर सकते हैं। कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए जजपा और सात निर्दलीय विधायकों दोनों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़