DUSU Election Results: ABVP का डंका, अध्यक्ष समेत 3 पद जीते, NSUI को मिली एक सीट

ABVP
ANI
अंकित सिंह । Sep 19 2025 3:22PM

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अध्यक्ष समेत चार प्रमुख पदों में से तीन पर शानदार जीत दर्ज की है। आर्यन मान नए DUSU अध्यक्ष चुने गए, जबकि ABVP ने सचिव और संयुक्त सचिव पद भी अपने नाम किए, जो इस वर्ष छात्र राजनीति में उनकी निर्णायक बढ़त को दर्शाता है।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अध्यक्ष पद सहित चार प्रमुख पदों में से तीन पर जीत हासिल करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। आर्यन मान 28,841 मतों के साथ नए DU छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए। ABVP के गोविंद तंवर और कुणाल चौधरी ने क्रमशः 20,547 और 23,779 मतों के साथ उपाध्यक्ष और सचिव पद हासिल किए, जबकि दीपिका झा ने 21,825 मतों के साथ संयुक्त सचिव पद पर कब्जा जमाया।

इसे भी पढ़ें: Mera Desh Pahle के जरिये Manoj Muntashir ने PM Modi के व्यक्तिगत संघर्ष और राष्ट्रीय उत्थान की गाथा को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) राहुल झांसला के माध्यम से उपाध्यक्ष पद पर कब्जा बरकरार रखने में सफल रहा, जिन्हें 29,339 मत मिले, लेकिन उसके अन्य उम्मीदवार पीछे रह गए। ये परिणाम इस वर्ष के छात्र चुनावों में ABVP की निर्णायक जीत का संकेत देते हैं। डीयू के 52 कॉलेजों, विभागों और संस्थानों के छात्रों ने गुरुवार को अपने वोट डाले। चुनाव को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चाएँ ट्रेंड कर रही हैं। परिसर में सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

अध्यक्ष पद के लिए नौ उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें एबीवीपी से आर्यन मान, एनएसयूआई से जोसलीन नंदिता चौधरी और एसएफआई-आइसा गठबंधन से अंजलि शामिल हैं। अन्य उम्मीदवार अनुज कुमार, दिव्यांशु सिंह यादव, राहुल कुमार, उमांशी लांबा, योगेश मीणा और अभिषेक कुमार हैं। पिछले साल के चुनावों में, कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर जीत हासिल करके सात साल बाद वापसी की थी। 

इसे भी पढ़ें: Disha Patani house firing case: दिशा पाटनी केस में एनकाउंटर के बाद दो और शूटर गिरफ्तार, दोनों आरोपी नाबालिग

आरएसएस समर्थित एबीवीपी ने उपाध्यक्ष और सचिव पद हासिल किए थे। एनएसयूआई के रौनक खत्री ने एबीवीपी के ऋषभ चौधरी को 1,300 से अधिक मतों से हराकर अध्यक्ष पद जीता। 2017 के बाद से यह एनएसयूआई की अध्यक्ष पद पर पहली जीत थी, जब रॉकी तुसीद चुने गए थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़