आयोग व सपा अध्यक्ष आजम के बयान पर करवाई करे: सिंघवी
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आशा करता हूं कि चुनाव आयोग और अखिलेश यादव इसका संज्ञान लेंगे तथा कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने रामपुर से भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए सोमवार को कहा इस पर चुनाव आयोग और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आजम के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, जया प्रदा पर आजम खान की टिप्पणी का स्तर भद्दा और तुच्छ है। ऐसे बयान एक जीवंत लोकतंत्र के लिए अपमानजनक है।
इसे भी पढ़ें: अपने अवैध कार्यों को जायज बनाने आजम लड़ रहे चुनाव: जया
उन्होंने कहा, आशा करता हूं कि चुनाव आयोग और अखिलेश यादव इसका संज्ञान लेंगे तथा कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। सिंघवी ने कहा, निश्चित तौर पर आज़म खान का बयान निंदनीय है। राजनीति में उन लोगों के लिए कोई जगह नहीं है जो विरोधियों की आलोचना करते हुए मर्यादित विमर्श बरकरार नहीं रख सकते हैं।
Unequivocally condemn the statement of Azam Khan against Jaya Prada. Politics has no place for those who cannot maintain a decent discourse while criticising an opponent.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) April 15, 2019
अन्य न्यूज़