चुनाव आयोग ने राज्यों से कहा, मतदाता सूची को जल्द अद्यतन करें

ec-asks-states-to-updat-voter-list-soon
[email protected] । Oct 4 2018 7:43PM

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत और निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा एवं अशोक लवासा ने लोकसभा चुनाव के लिये निर्धारित निर्वाचन प्रक्रिया एवं सुरक्षा इंतजामों आदि की तैयारियों की समीक्षा की।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने अगले साल लोकसभा चुनाव की तैयारियों को समय से पूरा करने के लिये सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से मतदाता सूचियों में नये नाम जोड़ने और पुराने नाम हटाने सहित संशोधन से जुड़े अन्य कामों में तेजी लाते हुये मतदाता सूची की अद्यतन प्रक्रिया समय से पूरा करने को कहा है। आयोग द्वारा आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिये गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की दो दिवसीय बैठक में मतदाता सूची को अंतिम रूप देने सहित अन्य जरूरी कार्यों को निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक पूरा करने को कहा गया है। 

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत और निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा एवं अशोक लवासा ने लोकसभा चुनाव के लिये निर्धारित निर्वाचन प्रक्रिया एवं सुरक्षा इंतजामों आदि की तैयारियों की समीक्षा की। इसके अलावा बैठक में चुनाव खर्च प्रबंधन और मीडिया एवं पेड न्यूज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गयी। बैठक में सभी राज्यों (इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव वाले राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम को छोड़कर) के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को बुलाया गया था। 

चुनाव आयुक्तों ने आयोग द्वारा मतदाता सूची में सभी संभावित नये मतदाताओं को जोड़ने के लिये देशव्यापी स्तर पर चलायी जा रही मुहिम ‘‘एक भी मतदाता न छूटे’’ के तहत दिव्यांग मतदाताओं को जोड़ने के लिये विशेष ध्यान देने के लिये कहा। साथ ही मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिये विशेष सुविधायें मुहैया कराने के लिये जारी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। 

बैठक के दूसरे दिन शुक्रवार को राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चुनाव की तैयारियों से जुड़े अब तक के काम का लेखाजोखा पेश करेंगे। इसके अलावा ईवीएम और वीवीपेट से जुड़ी शिकायतों एवं अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जायेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़