मोदी को फायदा पहुँचाने के लिए चुनाव तारीखों में हो रही है देरीः येचुरी

ec-delaying-election-dates-to-favour-bjp-says-sitharam-yechury
[email protected] । Mar 9 2019 10:11AM

येचुरी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में निर्वाचन आयोग ने आम चुनावों के लिए पांच मार्च को तारीख की घोषणा की थी लेकिन आठ मार्च होने के बावजूद आयोग ने अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की।

कोयम्बटूर। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग सत्तारूढ़ भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा में जानबूझकर देरी कर रहा है। शुक्रवार रात को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में निर्वाचन आयोग ने आम चुनावों के लिए पांच मार्च को तारीख की घोषणा की थी लेकिन आठ मार्च होने के बावजूद आयोग ने अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की।

इसे भी पढ़ें: मोदी कर रहे PR फिल्मों की शूटिंग, पीड़ितों के घावों पर छिड़क रहे नमक: येचुरी

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनावों की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं और माना जा रहा है कि एकाध दिनों में आम चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़