धनशोधन मामले में ईडी की पूछताछ ‘राजनीतिक बदले’ की भावना से प्रेरित: हुड्डा

ed-questioned-in-the-money-laundering-case-inspired-by-the-spirit-of-political-change-says-hooda
[email protected] । Jul 27 2019 7:24PM

समझा जाता है कि एजेएल का नियंत्रण गांधी परिवार के सदस्यों सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करते हैं। यह समूह नेशनल हेराल्ड अखबार चलाता है।

चण्डीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने धनशोधन के मामले में ईडी द्वारा की गई पूछताछ को ‘‘राजनीतिक बदले’’ की भावना से प्रेरित बताया। मामला पंचकूला में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को ‘‘अवैध’’ तरीके से जमीन आवंटित करने में धनशोधन से जुड़ा हुआ है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन चंडीगढ़ में एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ की। 

इसे भी पढ़ें: मात्र 50 दिन में पांच ट्रिलियन डालर वाली अर्थव्यवस्था बनाने का रोड मैप दिया

उनसे धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत पूछताछ की गई। हुड्डा ने बताया, ‘‘यह राजनीतिक बदला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बयान दर्ज कराने ईडी कार्यालय गया।’’ पंचकूला के सेक्टर - 6 में सी- 17 के नाम से पंजीकृत जमीन को ईडी ने पिछले वर्ष दिसम्बर में जब्त कर लिया था।

इसे भी पढ़ें: कपड़ा क्षेत्र के उद्यमियों ने कहा, अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध का फायदा उठा सकता है भारत

समझा जाता है कि एजेएल का नियंत्रण गांधी परिवार के सदस्यों सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करते हैं। यह समूह नेशनल हेराल्ड अखबार चलाता है। एजेंसी की जांच में पाया गया था कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर हुड्डा ने ‘‘अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और उक्त जमीन एजेएल को फर्जी तरीके से आवंटित कर दी।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़