अंडमान में कोविड-19 के आठ नए मामले, संक्रमितों की संख्या 7,269 हुई

 Andaman

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के आठ नए मामले दर्ज किये गये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,269 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में बताया।

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के आठ नए मामले दर्ज किये गये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,269 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 126 बनी हुई है। अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में चार में संक्रमण की पुष्टि हवाईअड्डा पर जांच के दौरान हुई जबकि संक्रमित मरीज के संपर्क में आये लोगों की जांच के दौरान चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

इसे भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल? दिया यह जवाब

अधिकारी ने बताया कि अन्य जगहों से विमान से आने वाले सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर से कोविड-19 जांच कराना अनिवार्य है। इसके बाद ही उन्हें द्वीपसमूह में प्रवेश की अनुमति होगी। अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 109 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 105 दक्षिण अंडमान जिले से हैं जबकि शेष चार उत्तर एवं मध्य अंडमान जिले से हैं। उन्होंने बताया कि निकोबार जिला संक्रमण मुक्त है और वहां कोई मरीज उपचाराधीन नहीं है। अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में तीन जिले हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से नौ लोग उबरे हैं जिससे यहां ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 7,034 हो गयी है।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 से भारत में नवाचार का परिवेश बना: किरण मजूमदार-शॉ

केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 3,967,190 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है और संक्रमण दर 1.83 प्रतिशत है। केंद्र शासित प्रदेश में कुल 1,32,542 लोगों का टीकाकरण हुआ है जिनमें से 1,15,076 लोगों को पहली खुराक और 17,466 लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है। इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश के सूचना, प्रचार एवं पर्यटन सचिव एस के सिंह ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि द्वीपसमूह में लॉकडाउन कुछ रियायतों के साथ 21 जून तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपनी, अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़