अमेठी में तूफान के दौरान दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत

collapse
प्रतिरूप फोटो
ANI

पीपरपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) रामराज कुशवाहा ने कहा, ‘‘तेज हवाओं के बीच ट्यूबवेल के पास की दीवार अचानक गिर गई जिससे महिला मलबे के नीचे दब गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।’’

अमेठी जिले के भरारला गांव में तेज आंधी तूफान के दौरान दीवार गिरने से मलबे में दबकर 66 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार महिला की पहचान बरतला गांव निवासी फूलमती के रूप में की गई है।

वह बृहस्पतिवार शाम को अपने खेत में ट्यूबवेल देखने गई थी तभी अचानक आए तूफान के दौरान पास की एक दीवार गिरने से वह मलबे में दब गईं। पीपरपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) रामराज कुशवाहा ने कहा, ‘‘तेज हवाओं के बीच ट्यूबवेल के पास की दीवार अचानक गिर गई जिससे महिला मलबे के नीचे दब गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।’’ उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अमेठी के उप जिलाधिकारी को घटना की जानकारी दे दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़