दिल्ली के दक्षिणपुरी में ऑटो की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

प्रारंभिक जांच के आधार पर आंबेडकर नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से ऑटो जब्त कर लिया गया है।

दक्षिण पूर्व दिल्ली के दक्षिणपुरी में एक ऑटो की टक्कर से 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वाहन का चालक मौके से फरार हो गया और अब तक उसका पता नहीं चल पाया है। उसने बताया कि आंबेडकर नगर थाने में सोमवार सुबह सात बजकर 23 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष से दुर्घटना की सूचना मिली।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्हें वहां एक लावारिस ऑटो-रिक्शा मिला और पता चला कि घायल महिला को उसके दामाद ने पहले ही पास के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान दक्षिणपुरी निवासी इस्तेयाक की पत्नी आलिया बेगम के रूप में हुई है। महिला को भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, वह बयान देने की हालत में नहीं थी।

प्रारंभिक जांच के आधार पर आंबेडकर नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से ऑटो जब्त कर लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़