Delhi में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक बसें प्रमुख स्थलों को जोड़ेंगी : Kapil Mishra

Kapil Mishra
प्रतिरूप फोटो
ANI

मिश्रा ने दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) के वित्तीय प्रदर्शन के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निगम ने पर्यटन गतिविधियों पर 3.59 करोड़ रुपये के व्यय के मुकाबले 5.12 करोड़ रुपये का कुल राजस्व प्राप्त किया।

दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, नया संसद भवन और इंडिया गेट सहित प्रमुख स्मारकों और स्थलों को जोड़ने के लिए ‘‘दिल्ली बाई इवनिंग’ पहल के तहत एक महीने के भीतर इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना शहर के पर्यटन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और पर्यावरण के अनुकूल दर्शनीय स्थलों का अनुभव प्रदान करने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है। मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) से शुरुआती तीन महीने की अवधि के लिए दो ई-बसें पट्टे पर ली गई हैं।

इन वाहनों को दिल्ली के प्रतिष्ठित स्थलों की तस्वीरों से सजाया गया है ताकि राजधानी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित किया जा सके। ई-बसें लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, प्रधानमंत्री संग्रहालय, यशोभूमि, भारत मंडपम, दिल्ली हाट (आईएनए), लक्ष्मी नारायण मंदिर, जंतर मंतर, लोटस टेम्पल, अक्षरधाम मंदिर, अग्रसेन की बावड़ी, सफदरजंग का मकबरा, जामा मस्जिद, लोधी गार्डन, इंडिया गेट, राष्ट्रीय समर स्मारक, राजघाट, गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज और पुराना किला सहित पूरे शहर के आकर्षक स्थलों को जोड़ेगी।

मिश्रा ने दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) के वित्तीय प्रदर्शन के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निगम ने पर्यटन गतिविधियों पर 3.59 करोड़ रुपये के व्यय के मुकाबले 5.12 करोड़ रुपये का कुल राजस्व प्राप्त किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़