Tamil Nadu : इरोड में हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मारा, 15 घंटे बाद मिली लाश

Elephant crushed a person to death
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि किसान मधान (48) बर्गुर वन रेंज के बेजालत्ती इलाके में पांच-छह गायों और बकरियों को चराने के लिए वन में पोन्नाचिअम्मन मंदिर इलाके में गया था। उसने बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे इलाके में जंगली हाथी आया और उसने मधान पर हमला कर दिया। हाथी ने किसान को कुचल कर मौके पर ही मार डाला

इरोड। तमिलनाडु के इरोड जिले के बर्गुर वन क्षेत्र में एक हाथी ने मंगलवार को एक किसान को कुचलकर मार डाला और उसका शव घटना के करीब 15 घंटे के बाद बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि किसान मधान (48) बर्गुर वन रेंज के बेजालत्ती इलाके में पांच-छह गायों और बकरियों को चराने के लिए वन में पोन्नाचिअम्मन मंदिर इलाके में गया था। उसने बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे इलाके में जंगली हाथी आया और उसने मधान पर हमला कर दिया। हाथी ने किसान को कुचल कर मौके पर ही मार डाला। 

इसे भी पढ़ें: नवंबर 2025 तक राज्य से अत्यधिक गरीबी को खत्म करना है हमारा उद्देश्य : Pinarayi Vijayan

ग्रामीणों ने वन अधिकारियों और बर्गुर पुलिस को शाम करीब छह बजे घटना की जानकारी दी लेकिन अंधेरा होने की वजह से पुलिस और वनकर्मी घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक मधान का शव बरामद नहीं कर सके। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम, वन अधिकारियों के साथ बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया। शव को राजकीय अस्पतालमें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बर्गुर पुलिस ने हाथी द्वारा कुचले जाने से मौत का मामला दर्ज किया है और पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़