बारिश, बाढ़ से बचाव के लिए केरल में एनडीआरएफ की 11 टीम तैनात होगी

Kerala Floods

राज्य सरकार ने बचाव अभियान के लिए सेना एवं वायुसेना से सहायता मांगी है। दक्षिण एवं मध्य केरल में शनिवार को भारी बारिश के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और करीब 12 लोग लापता हैं।

नयी दिल्ली|  राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) केरल के दक्षिणी एवं मध्य हिस्से में 11 टीमों की तैनाती करेगी जहां भारी बारिश हुई है।

एनडीआरएफ के महानिदेशक एस. एन. प्रधान ने एक ट्वीट कर बताया कि ‘‘केरल के कई जिलों में संभावित बाढ़/जलजमाव और बारिश के लिए जारी रेड अलर्ट को देखते हुए’’ टीमों को भेजा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: पांच राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस की जांच कराना जरूरी

मलप्पुरम, अलपुझा, एर्णाकुलम, त्रिशूर, पथनमथिट्टा, पलक्कड़, कोट्टायम, कन्नूर और कोल्लम में एक-एक टीम की तैनाती की जाएगी। एनडीआरएफ की एक टीम में सामान्य तौर पर 47 कर्मी होते हैं जो वृक्ष एवं लकड़ी काटने वाली मशीनों, संचार उपकरण, नाव और मेडिकल किट से लैस होते हैं ताकि प्रभावित लोगों को बचाया जा सके और राहत अभियान शुरू किया जा सके।

राज्य सरकार ने बचाव अभियान के लिए सेना एवं वायुसेना से सहायता मांगी है। दक्षिण एवं मध्य केरल में शनिवार को भारी बारिश के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और करीब 12 लोग लापता हैं।

इसे भी पढ़ें: ईडी ने सोना तस्करी मामले में मुख्यमंत्री का नाम लेने का दबाव डाला : नैयर

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़