कर्मचारी लेकर आया खराब नाश्ता, ऑफिस ने पकड़ा दिया नोटिस

court order
प्रतिरूप फोटो
ANI

अर्दली (न्यायालय कर्मचारी) को ये नोटिस जारी हुआ है। इसमें कहा गया कि घटना लंच ब्रेक के दौरान हुई है। इस दौरान जज अपने साथ जज के साथ रुम में थे और नाश्ते का इंतजार कर रहे थे। अर्दली को इस दौरान चाय और बिस्किट लाने के लिए कहा गया। मगर अर्दली ने बिस्किट लाने की जगह सिर्फ चाय परोसी और साथ में बासी दालमोठ भी परोस दी।

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गोंडा के ए़डिशनल जिला एवं सेशन जज ने बीते सप्ताह अर्दली (न्यायालय कर्मचारी) को नोटिस जारी किया है। ये नोटिस इसलिए जारी हुआ है क्योंकि 30 मई को कोर्ट रूप में जज को कर्मचारी ने बासी नाश्ता परोस दिया था। इस कदम के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

अर्दली (न्यायालय कर्मचारी) को ये नोटिस जारी हुआ है। इसमें कहा गया कि घटना लंच ब्रेक के दौरान हुई है। इस दौरान जज अपने साथ जज के साथ रुम में थे और नाश्ते का इंतजार कर रहे थे। अर्दली को इस दौरान चाय और बिस्किट लाने के लिए कहा गया। मगर अर्दली ने बिस्किट लाने की जगह सिर्फ चाय परोसी और साथ में बासी दालमोठ भी परोस दी। जानकारी के मुताबिक इस दालमोठ में से दुर्गंध आ रही थी।

इस घटना के बाद जज ने कहा कि ऐसा लगता है कि कर्मचारी ने जानबूझकर ये कदम उठाया है। जिस अल्मारी में खाने की सामग्रीहोती है वहां कई बिस्किट भी उपलब्ध थे। ऐसे में कर्मचारी को नोटिस जारी हुआ है। कर्मचारी को इस कदम को उठाने के लिए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

बता दें कि इस नोटिस में कहा गया कि दिनांक 35.05.2025 को लंच के दौरान मेरे रेस्ट रूम में सिविल जज (जू०डि०)/एफ०टी०सी० नवीन, गोण्डा शर्मिष्ठा साहू मिलने पहुंची थी। इस दौरान मेरे द्वारा आपको चाय/बिस्कुट लाने के लिए कहा गया था जबकि आप सिर्फ चाय ही लेकर आए। मेरे द्वारा फिर से बिस्किट लाने के लिए कहा गया मगर बिस्किट ना लाकर पुरानी व खराब स्थिति में रखी दालमोठ लाकर रख दी, जिसमें से दुर्गंध आ रही थी। जबकि जबकि आलमारी में दो डिब्बे में अच्छी स्थिति में बिस्कुट रखे हुए थे। इसके बावजूद आपके द्वारा जानबूझकर खराब पुरानी दालमोट रखी गयी, जो कि फेकने की स्थिति में थी। इस सम्बन्ध में आप अपना स्पष्टीकरण दिनांक 31.05.2025 को समय 10.30 बजे प्रस्तुत करें कि इस प्रकार की जानबूझकर घोर त्रुटि आपके द्वारा क्यों की गयी।”

All the updates here:

अन्य न्यूज़