MP में रोजगार मेला का हुआ आयोजन, CM शिवराज ने विवेकानंद को किया नमन

Rojgar mela in madhyapradesh
सुयश भट्ट । Jan 12 2022 2:39PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर सीएम ने विवेकानंद को नमन किया। बताया जा रहा हैं कि कार्यक्रम में सीएम के साथ MSME मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह भी मौजूद हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार स्वामी विवेकानंद जयंती पर  प्रदेश स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। मुख्य कार्यक्रम भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में हो रहा है। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल है।मुख्यमंत्री हितग्राहियों को ऋण वितरित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली जुड़े हितग्राहियों से संवाद भी किया।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर सीएम ने विवेकानंद को नमन किया। बताया जा रहा हैं कि कार्यक्रम में सीएम के साथ MSME मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह भी मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें:MP में पंचायतो के परिसीमन को लेकर शुरू हुआ सियासी बवाल, पूर्व मंत्री ने सरकार पर लगाए आरोप 

ये भी जानकारी मिली है कि प्रदेश भर में आयोजित अलग-अलग जिलों में आयोजित रोजगार मेला वर्चुअली जुड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को बस थोड़ी देर में लोन का वितरण करेंगे। 

आपको बता दें कि सभी जिला मुख्यालयों में कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप रोजगार दिवस का आयोजन हो रहा है। इस मेले के माध्यम से 5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति-पत्रों का वितरण भी किया।

इसे भी पढ़ें:स्वामी विवेकानंद जयंती पर सीएम शिवराज समेत मंत्री तुलसी सिलावट और कमल पटेल ने किया सूर्य नमस्कार, मुख्यमंत्री ने युवाओं से की ये अपील 

वहीं मुख्यमंत्री बालाघाट, नीमच, झाबुआ, रीवा, टीकमगढ़ और ग्वालियर जिले के लाभान्वित युवा हितग्राहियों से संवाद किया। जिला स्तर के रोजगार मेलों में लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र दिया गया।

इसी कड़ी में रोजगार मेले में प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में युवाओं को लाभावित किया गया है।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़