Kashmir में महिलाओं का हो रहा सशक्तिकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में खुद पहुँच रहे हैं रोजगार के अवसर

Kashmiri Handicrafts
ANI

राजौरी में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभाग की ओर से एक केंद्र शुरू किया गया है जहां बड़ी संख्या में महिलाएं रोजाना आती हैं। यहां प्रशिक्षण हासिल कर महिलाओं का आत्मविश्वास तो बढ़ा ही है साथ ही उन्हें इस बात की खुशी भी है कि वह कुछ कमाई कर पा रही हैं।

कश्मीरी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार कई तरह के कार्यक्रम चला रही है। आज कश्मीर में दूरदराज के क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को रोजगार हासिल करने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती क्योंकि प्रशासन खुद उनके पास चलकर जाता है। खासतौर पर हस्तशिल्प विभाग की ओर से सुदूर क्षेत्रों में कार्यशालाएं चलाई जा रही हैं जहां कश्मीरी महिलाओं के हस्तशिल्प कौशल को तो निखारा ही जा रहा है साथ ही उन्हें यहां मासिक भत्ता भी दिया जाता है जिससे उन्हें अपने खर्चे चलाने में कुछ सहूलियत मिलती है।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर से जुड़े और सच उजागर करेंगे Vivek Agnihotri, The Kashmir Files Unreported दर्शकों को हिलाकर रख देगी

इसी कड़ी में राजौरी में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभाग की ओर से एक केंद्र शुरू किया गया है जहां बड़ी संख्या में महिलाएं रोजाना आती हैं। यहां प्रशिक्षण हासिल कर महिलाओं का आत्मविश्वास तो बढ़ा ही है साथ ही उन्हें इस बात की खुशी भी है कि वह कुछ कमाई कर पा रही हैं। महिलाओं का कहना है कि यहां से कौशल हासिल कर उन्हें अपना कोई स्वरोजगार शुरू करने में आसानी होगी। इसके लिए वह केंद्र की मोदी सरकार और राज्य के उपराज्यपाल प्रशासन का शुक्रिया अदा कर रही हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़