Karnataka में जीत से उत्साहित कांग्रेस ने MP में खेला बड़ा दांव, कमलनाथ बोले- घोषणा मशीन बन गए हैं शिवराज

kamal nath
ANI
अंकित सिंह । May 18 2023 6:46PM

कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मशीन बता दिया। अपने बयान में कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज सिंह जी से पूछता हूं कि आपने दिया क्या?

कर्नाटक में मिली जबरदस्त जीत से उत्साहित कांग्रेस अब चुनावी राज्यों में अपनी तैयारियों को धार देने की कोशिश में जुट गई है। मध्यप्रदेश में भी इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। मध्यप्रदेश में फिलहाल भाजपा सत्ता में है। कांग्रेस ने पिछली दफा भाजपा को हराया जरूर था। लेकिन राजनीतिक उठापटक के बाद भाजपा द्वारा सरकार बनाने में कामयाब हो गए। अब मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही 100 यूनिट बिजली माफ होगी जबकि 200 यूनिट पर हाफ बिल देना होगा। कहीं ना कहीं चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की ओर से किया गया यह बड़ा ऐलान है।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक की तरह मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस को मिलेगा बजरंगबली का आर्शीवाद : Kamal Nath

इसके साथ ही कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मशीन बता दिया। अपने बयान में कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज सिंह जी से पूछता हूं कि आपने दिया क्या? शिवराज जी आपने महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार और भर्ती घोटाला दिया। उन्होंने कहा कि शिवराज अब घोषणा मशीन बन गए हैं। ये झूठ और भाषण की मशीन हैं। ये अब मुख्यमंत्री नहीं हैं, ये अब भूमिपूजन मंत्री हैं। अपना हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह को हमारा भटकता नौजवान और दुखी किसान नहीं दिखता। 

नाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें एक साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में केवल पांच महीने बचे हैं और इस बार चीजें अलग हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक हिंदू हूं लेकिन मैं बेवकूफ नहीं हूं। हमें संस्कृति का रक्षक भी बनना है क्योंकि भाजपा ने इसे राजनीतिक प्रचार का विषय बना लिया है और राजनीतिक मंच पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। कमलनाथ ने बीजेपी पर करारा हमला करते हुए कहा कि 2018 में जनता ने कांग्रेस को वोट दिया था, लेकिन बीजेपी खरीद-फरोख्त कर हमारी सरकार गिरा दी। कमलनाथ ने कहा कि हम चाहते तो अपनी सरकार बचा सकते थे, लेकिन हम अपने प्रधानों से कभी समझौता नहीं करना चाहते थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़