भीड़ हिंसा की बढती घटनाओं से पूरा देश चिंतित: अशोक गहलोत

entire-country-worried-about-increasing-incidents-of-mob-violence-says-ashok-gehlot
[email protected] । Oct 28 2019 12:18PM

जयपुर के हिंगोंनिया गौशाला में आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा, ‘‘भीड़ हिंसा की घटनाएं बढ़ी है उनसे पूरा देश चिंतित है ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीड़ हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पूरा देश चिंतित है और ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि सरकार भी रोकेगी और भाजपा के नेताओं को भी इस तरह का संदेश देना चाहिए।

जयपुर के हिंगोंनिया गौशाला में आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा, ‘‘भीड़ हिंसा की घटनाएं बढ़ी है उनसे पूरा देश चिंतित है ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। गाय हमारी माता है, हमारी संस्कृति में संस्कार है हर हिंदू उसको माता मानता है। उसका सम्मान करना सबका धर्म है लेकिन अनावश्यक रूप से हम किसी पर शक करके, संदेह करके किसी इंसान की जान ले लें यह कोई भी धर्म स्वीकार नहीं करता और ना ही कोई धर्म यह सिखाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज देश में भय, हिंसा और अविश्वास का माहौल है। इस प्रकार की घटनाएं हो रही है जो रुकनी चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम भाजपा को आइना दिखाने वाले: अशोक गहलोत

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक संदेश दिया था, फिर वह चुप हो गए अगर भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद का संदेश स्पष्ट हो तो जो लोग सड़कों पर आकर भीड़ हिंसा करते है उन पर लगाम लग पायेगी और भीड़ हिंसा रुक जाएगी जो बहुत आवश्यक है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने उन लोगो को असामाजिक तत्व कहा था जो गाय के नाम पर किसी की जान लेते हैं। मैं चाहता हूं कि यह भावना पूरी तरह नीचे तक पहुंचे। अगर ऐसा होता है तो स्वतः ही भीड़ हिंसा रुक जाएगी जिसे रोकना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हिंगोनिया गौशाला में गौ रक्षा और गौ संवर्धन की दिशा में ऐतिहासिक काम किया है इसे विस्तार देने का काम हाथ में लिया है, मेरा मानना है कि गौ रक्षा हो लेकिन नकली गौ भक्त बन कर कोई किसी की हत्या कर दे यह इस सरकार में किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़