पार्टी एकजुट हुई तो अन्नाद्रमुक को आयोग ने लौटा दिया चुनाव चिह्न

EPS- OPS Win AIADMK Party Symbol, Dhinakaran Loses His Case
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने आज कहा कि चुनाव आयोग ने ‘दो पत्तियों’ वाला चुनाव चिह्न उनके और उप मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाली एकीकृत अन्नाद्रमुक को आवंटित किया है।

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने आज कहा कि चुनाव आयोग ने ‘दो पत्तियों’ वाला चुनाव चिह्न उनके और उप मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाली एकीकृत अन्नाद्रमुक को आवंटित किया है। हालांकि चुनाव आयोग ने इस संबंध में अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है। पलानीस्वामी ने इस उपलब्धि को एक “स्वागत योग्य कदम” और पार्टी के लिए सबसे खुशी का दिन बताया। अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और पार्टी मुख्यालय के सामने मिठाई बांटकर अपनी जीत का जश्न मनाया।

चुनाव आयोग का यह फैसला निष्काषित पार्टी नेता वीके शशिकला के साथ ही उनके भतीजे और अन्नाद्रमुक से दरकिनार किए गए पार्टी के उप महासचिव टीटीवी दिनाकरण के लिए एक झटका है। शशिकला फिलहाल आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में बेंगलुरु में जेल की सजा काट रही हैं। पलानीस्वामी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उनके धड़े ने इस चुनाव चिह्न पर दावा पेश करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज और हलफनामे उपलब्ध कराए थे। यह मामला आरके नगर निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप चुनावों की घोषणा करने के बाद अप्रैल से ही लंबित पड़ा था।

हालांकि चुनाव में पैसों के इस्तेमाल और भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उपचुनाव कई दिन पहले ही रद्द हो गए थे। चुनाव आयोग ने तब अन्नाद्रमुक पार्टी का नाम और उसके चुनाव चिह्न को जब्त कर लिया था जिसके बाद पार्टी के धड़ों ने इस पर अपना-अपना दावा पेश किया था। पनीरसेल्वम ने सबसे पहले शशिकला के खिलाफ विद्रोह किया और फिर पलानीस्वामी के विद्रोह करने के बाद उनके नेतृत्व वाले धड़े में अपने धड़े का विलय कर दिया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़