महिला दिवस के अवसर पर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में कार्यक्रमों का आयोजन

Women Day

अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में महिलाओं के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने नोएडा स्टेडियम में सोमवार सुबह तीन श्रेणियों में ‘पिंक मैराथन’ का आयोजन किया।

नोएडा। अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में महिलाओं के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने नोएडा स्टेडियम में सोमवार सुबह तीन श्रेणियों में ‘पिंक मैराथन’ का आयोजन किया। नोएडा के दो पिंक मेट्रो स्टेशनों पर चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की गई। दोनों आयोजनों के माध्यम से नोएडा प्राधिकरण ने लोगों से क्षेत्र को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक बनाने में योगदान देने की भी अपील की। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी ‘पिंक मैराथन’ का आयोजन कर महिलाओं को सम्मानित किया।

इसे भी पढ़ें: विमेंस डेः महिला सुरक्षा को लेकर कितने गंभीर हैं हम?

डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया, ‘‘पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के ‘मिशन शक्ति’ अभियान को संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत शिवनादर यूनिवर्सिटी में ‘मिशन शक्ति’ टीम के सदस्यों और प्रशिक्षुओं ने छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा के लिए किये जा रहे राज्य सरकार के प्रयासों - 1090, डायल 112, रानी लक्ष्मीबाई योजना जैसे कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़