RTI अर्जी खारिज होने के बाद CIC के पास पहुंचे पूर्व आईपीएस अधिकारी

ex-guj-cadre-ips-officer-moves-cic-as-rti-plea-for-info-on-action-recommended-against-him-rejected
[email protected] । Feb 26 2019 9:08AM

गुजरात कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा ने अपने एक आरटीआई अनुरोध के खारिज होने के बाद अब केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) का दरवाजा खटखटाया है।

नयी दिल्ली। गुजरात कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा ने अपने एक आरटीआई अनुरोध के खारिज होने के बाद अब केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) का दरवाजा खटखटाया है। शर्मा ने आरटीआई अर्जी में गुजरात सरकार द्वारा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए गृह मंत्रालय को भेजे गये एक प्रस्ताव की प्रतियां मांगी थीं जिसे निजी जानकारी होने के आधार पर खारिज कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: फोन टैपिंग अनुमति पर जानकारी का खुलासा नहीं कर सकते: गृह मंत्रालय

मुख्य सूचना आयुक्त सुधीर भार्गव ने हाल ही में अपील पर सुनवाई की। जहां शर्मा ने दलील दी कि चूंकि वह खुद से जुड़े एक आदेश के बारे में सूचना मांग रहे हैं, इसलिए ‘निजी सूचना’ होने के आधार पर इसे देने से इनकार करना दोषपूर्ण है। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी ने तत्कालीन गुजरात सरकार से कई बार टकराव के बाद 2015 में प्रशासनिक सेवा छोड़ दी थी। उन्होंने 2002 के दंगों से जुड़े महत्वपूर्ण कॉल रिकार्ड की एक सीडी नानावटी आयोग को जमा की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़