बिना लाइसेंस चला रहा था पूर्व पार्षद घर में पटाखा फैक्ट्री, धमाके में दो की मौत

explosion-in-a-crackers-factory-in-guna-two-killed
दिनेश शुक्ल । Oct 19 2019 6:08PM

गुना में कांग्रेस के पूर्व पार्षद रमजान खान के घर पटाखे बनाते समय यह धमाका हुआ। हादसे में पूर्व पार्षद के बेटे और एक महिला कर्मचारी की मौत हुई है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक पूर्व पार्षद के घर अचानक विस्फोट हो गया, इस धमाके में घर के फरखच्चे उड़ गए साथ ही आसपास पड़ोस के लोग भी दहशत में आ गए। धमाका इतना ज्यादा खतरनाक था कि इस घटना में दो लोगों की मौत भी हो गई। घटना दोपहर 12 बजे करीब की बताई जा रही है जब अचानक पटाखों के बारूद में धमाका हो गया जिसके चलते घर की छत के साथ पड़ोसी की दीवार भी उड़ गई। दरअसल, गुना में कांग्रेस के पूर्व पार्षद रमजान खान के घर पटाखे बनाते समय यह धमाका हुआ। हादसे में पूर्व पार्षद के बेटे और एक महिला कर्मचारी की मौत हुई है। जबकि पत्नी, बहू और महिला कर्मचारी की बेटी जख्मी बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, रमजान खान पटाखा निर्माता हैं।

इसे भी पढ़ें: नमाज के दौरान अफगानिस्तान की एक मस्जिद में हुआ धमाका, 17 की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 12 बजे पूर्व पार्षद रमजान पत्नी जरीनाबाई (40), बेटा समीर खान (18), बड़े बेटे की पत्नी साहिरा (30), कर्मचारी रुखसार खान (26) पत्नी असफाक खान पटाखे बना रही थीं। पास में रुखसार की बेटी माहिरा (3) खेल रही थी। इसी दौरान पटाखों के लिए रखे बारूद में धमाका हो गया। धमाके से कमरे की छत उड़ गई। पड़ोसी की दीवार भी गिर गई। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से समीर और रुखसार को भोपाल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में दोनों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: आयरन मैन का नया धमाका, अब रॉबर्ट डाउनी जानवरों के बनेंगे सुपरहीरो

मकान में भारी मात्रा में बारूद होने से आग फैलने व और विस्फोट की आशंका थी। दमकलकर्मियों के आने से पहले लोगों ने बारूद वाले मकान पर पानी डाला, ताकि आग फैले न। एसडीएम गुना शिवानी गर्ग ने बताया कि जिस व्यक्ति के घर विस्फोट हुआ उसके पास पटाखें बनाने का लाइसेंस नहीं था। वे लोग चोरी छिपे पटाखे चला रहे थे। वहीं एसपी गुना राहुल कुमार का कहना है कि रिहायशी इलाके में पटाखे बनाते समय विस्फोट हुआ है, यहां बारूद का स्टाक कर रखा था। मामले की जांच की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़