मेट्रो कार शेड की जगह बदलने वाले महाराष्ट्र सरकार के फैसले को फडणवीस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Fadnavis

मुंबई में मेट्रो कार शेड परियोजना को आरे कॉलोनी से कांजूरमार्ग ले जाने के शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार के फैसले को बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है।

मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में मेट्रो कार शेड परियोजना को आरे कॉलोनी से कांजूरमार्ग ले जाने के शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार के फैसले को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया तो वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शिवसेना नीत सरकार के फैसले की प्रशंसा की। पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यह फैसला केवल किसी के अहम को संतुष्ट करने के लिए लिया गया है जिससे परियोजना की लागत में कम से कम 4,000 करोड़ रुपये का इजाफा हो जाएगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज दिन में आरे मेट्रो कार शेड को हटाने की घोषणा करते हुए कहा था कि परियोजना को अब कांजूरमार्ग में सरकारी जमीन पर स्थानांतरित किया जाएगा और इस पर कोई खर्चा नहीं आएगा।

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे की लोगों से अपील, कहा- कोविड-19 से जंग जीतने के लिये सभी की प्रतिबद्धता जरूरी

पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की पूर्व सहयोगी शिवसेना ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचने का दावा करते हुए गोरेगांव के आरे कॉलोनी क्षेत्र में इस परियोजना को स्थापित किये जाने का कड़ा विरोध किया था। पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने महाराष्ट्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए रविवार को कहा, ‘‘इस बारे में अंतत: निर्णय लेने के लिए और आरे के पारिस्थितिकी तंत्र, जो मुंबईकरों के लिए बहुत मायने रखता है, को बचाने के लिए उद्धव ठाकरे की सराहना होनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़