Delhi Mayor election: मेयर चुनने में एक महीने में तीसरी बार नाकाम, सदन के बाद सड़क पर पहुंचा संग्राम

Delhi Mayor election
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 7 2023 4:44PM

मेयर के चुनाव में मनोनीत सदस्यों को अपना वोट डालने की अनुमति देने के फैसले को आप के साथ मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया है। मामले को तत्काल सुनवाई के लिए पोस्ट किया गया था और भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मामले की सुनवाई 8 फरवरी को होगी।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के तहत नया मेयर चुनने का चुनाव तीसरी बार असफल होने के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने दिल्ली में एक-दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सत्तारूढ़ आप और भाजपा के सदस्यों द्वारा नगरपालिका सदन में हंगामा किए जाने के बाद नए महापौर का चुनाव करने का तीसरा प्रयास विफल हो गया। 4 दिसंबर को हुए नगरपालिका चुनावों के बाद तीसरी बार बुलाई गई सदन की कार्यवाही बाधित हो गई क्योंकि आप सदस्यों ने एल्डरमैन के लिए मतदान के अधिकार को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: AAP-BJP फिर आई आमने सामने, मेयर चुनाव को लेकर आप का बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

मेयर के चुनाव में मनोनीत सदस्यों को अपना वोट डालने की अनुमति देने के फैसले को आप के साथ मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया है। मामले को तत्काल सुनवाई के लिए पोस्ट किया गया था और भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मामले की सुनवाई 8 फरवरी को होगी। 

इसे भी पढ़ें: AAP-BJP फिर आई आमने सामने, मेयर चुनाव को लेकर आप का बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

मेयर चुनाव में आप और बीजेपी क्यों लड़ रहे हैं?

एमसीडी चुनाव घोषित हुए दो महीने से अधिक समय बीत चुका है जहां आप ने भाजपा के 15 साल के शासन को जीत लिया। हालांकि, महापौर का चुनाव करने के प्रयास असफल रहे हैं। छह जनवरी को हुए नगर निगम सदन के पहले सत्र में दिल्ली के मेयर के लिए मतदान शुरू होने से पहले सिविक सेंटर में भाजपा और आप सदस्यों के बीच मनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण को लेकर भारी बवाल होने के बाद बैठक भंग कर दी गयी थी। 24 जनवरी को हुए दूसरे सत्र में जब मेयर चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी तो आप पार्षद मुकेश गोयल ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा कि मनोनीत सदस्यों को महापौर चुनाव में वोट देने का अधिकार नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़