फारूक अब्दुल्ला ने मेहराज मलिक की गिरफ्तारी की निंदा की, बोले- अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं LG

Farooq Abdullah
ANI
अंकित सिंह । Sep 11 2025 2:12PM

जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर शक्तियों के दुरुपयोग और संवैधानिक सीमाओं के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि संविधान का सम्मान न करने पर देश में नेपाल जैसी स्थिति पैदा हो सकती है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए गंभीर खतरा है।

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक की जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत गिरफ्तारी की निंदा की और आरोप लगाया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अपनी शक्तियों का इस्तेमाल गलत उद्देश्यों के लिए कर रहे हैं और संविधान की सीमाओं से परे जा रहे हैं। उन्होंने आगे चेतावनी दी कि अगर संविधान का उचित "संचालन" नहीं किया गया और उसकी सीमाओं का उल्लंघन नहीं किया गया तो भारत में भी ऐसी ही स्थिति हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर के सेब किसानों के लिए खुशखबरी! दिल्ली तक रोज़ाना पहुँचेगा ताजा माल, रेलवे की नई पहल

जेकेएनसी प्रमुख ने यहाँ एएनआई से कहा कि नेपाल में हालात कैसे बिगड़ गए? आज स्थिति ऐसी है कि उनका संविधान खत्म हो गया है और वहां कोई सरकार नहीं है। बांग्लादेश की हालत देखिए। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि हमारे देश में ऐसी आग भड़कने से पहले, संविधान का ध्यान रखें और उसकी सीमाओं से आगे न बढ़ें। केंद्र शासित प्रदेश में कानून-व्यवस्था की देखरेख करने वाले उपराज्यपाल की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल को "नेपाल में जो हो रहा है उससे डरना चाहिए।"

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि दुख की बात यह है कि जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है और उपराज्यपाल के पास सारी शक्तियाँ हैं। वह इसका इस्तेमाल गलत उद्देश्यों के लिए कर रहे हैं। क्या संजय सिंह को बोलने से रोकना ज़रूरी था? यह कोई निरंकुश शासन नहीं है। यहाँ एक संविधान है। उपराज्यपाल को भी संविधान की रक्षा करनी होती है और अगर वह इसकी रक्षा नहीं करते हैं, तो मुझे यह कहते हुए दुःख हो रहा है कि उन्हें नेपाल में जो हो रहा है उससे डरना चाहिए।"

इसे भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला की PM मोदी से अपील: जम्मू-कश्मीर का दौरा करें तो बहुत अच्छा होगा!

इससे पहले आज, आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस उन्हें पार्टी के साथी नेता मेहराज मलिक की गिरफ़्तारी के विरोध में सरकारी गेस्ट हाउस से बाहर नहीं निकलने दे रही है। एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए, संजय सिंह ने पुलिस कार्रवाई को तानाशाही बताया। उन्होंने लिखा कि तानाशाही अपने चरम पर है। मैं इस समय श्रीनगर में हूँ। लोकतंत्र में अधिकारों के लिए आवाज़ उठाना और विरोध प्रदर्शन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। सिंह ने आगे बताया कि आप नेता श्रीनगर में एक विरोध प्रदर्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़