फारूक अब्दुल्ला, कुन्हालीकुट्टी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली
[email protected] । Jul 17 2017 2:20PM
नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता पीके कुन्हालीकुट्टी ने आज लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।
नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता पीके कुन्हालीकुट्टी ने आज लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। मानसून सत्र के पहले दिन आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर फारूक अब्दुल्ला ने सदन में कश्मीरी भाषा में शपथ ली। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अन्य नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में अपने प्रतिद्वन्द्वी उम्मीदवार पीडीपी के नजीर अहमद को करीब 10 हजार मतों से पराजित किया था।
कुन्हालीकुट्टी ने अंग्रेजी में शपथ ली। उन्होंने केरल के मल्लपुरम सीट पर माकपा के एमबी फैजल को पराजित किया था। यह सीट आईयूएमएल के ई. अहमद के निधन के कारण खाली हुई थी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़