Andheri में आवासीय इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 29 2025 9:34AM
इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की सातवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में बिजली के तारों और विद्युत उपकरण तक सीमित रही।
मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी में 28 मंजिला आवासीय इमारत के एक फ्लैट में आग लग गई। नगर निकाय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, अंधेरी (पश्चिम) के ‘फोर बंग्लोज’ इलाके में ‘अदाणी वेस्टर्न हाइट्स’ में रात करीब 11 बजे आग लगी।
इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की सातवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में बिजली के तारों और विद्युत उपकरण तक सीमित रही। दमकल विभाग ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












