बांद्रा में MTNL बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 60 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

fire-in-mtnlbuilding-in-bandra-100-people-stranded-on-the-roof
अभिनय आकाश । Jul 22 2019 8:45PM

दमकल विभाग के बचावकर्मी की तरफ से आग पर काबू पाने कि कोशिश लगातार जारी है। इमारत से लोगों को निकालने की कोशिश जारी है।

मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग लगने से इस इमारत की छत पर करीब 100 लोगों के फंसने की आशंका थी जिसमें से 60 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। बचाव अभियान के लिए दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। 6 वाटर जेट भी मौके पर मौजूद हैं। दमकल विभाग के बचावकर्मी की तरफ से आग पर काबू पाने कि कोशिश लगातार जारी है। इमारत से लोगों को निकालने की कोशिश जारी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़