दिल्ली के नरेला में जूता कारखाने में लगी आग, हताहत की कोई खबर नहीं

Narela

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि शुक्रवार रात लगभग 10.45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद 26 दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

नयी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में जूता बनाने के एक कारखाने में आग लग गई। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को लगी इस आग में कोई घायल नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के 3,827 नये मामले, संक्रमण के कुल मामले 2.64 लाख के पार

शनिवार सुबह तक आग बुझा दी गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि शुक्रवार रात लगभग 10.45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद 26 दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़