मंडी संसदीय उपचुनाव में बुजुर्गों-दिव्यांगों के लिए ‘सुलभ चुनाव’ बनाने की पक्की तैयारी

Mandi

मंडी संसदीय क्षेत्र में हैं 42 हजार से अधिक 80 प्लस व दिव्यांग मतदाता अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र में 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 42 हजार 604 है। इनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 27,030 तथा 15574 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

मंडी  । निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि मंडी संसदीय उपचुनाव में बुजुर्गों-दिव्यांगों के लिए ‘सुलभ चुनाव’ बनाने की पक्की तैयारी की गई है। मतदान केंद्रों में बुजुर्गों व दिव्यांगों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध रहेंगे। मतदान केन्द्रों में रैंप, दिव्यांग सुलभ शौचालय, पेयजल व उचित प्रकाश व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी आवश्यक सावधानियां बरती जाएंगी।

 

इसे भी पढ़ें: देवदूत बन कर आई हिमाचल पुलिस दस पर्वतारोहियों को जिंदा बचाया व तीन शव बरामद

 

मंडी संसदीय क्षेत्र में हैं 42 हजार से अधिक 80 प्लस व दिव्यांग मतदाता अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र में 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 42 हजार 604 है। इनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 27,030 तथा 15574 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।  

 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना जुब्बल कोटखाई के दौरे पर

 

उन्होंने बताया कि 80 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं के विधानसभा वार आंकड़े के मुताबिक मंडी सदर में 2135 बुजुर्ग व 1411 दिव्यांग, करसोग में 1491 बुजुर्ग व 1410 दिव्यांग, सुंदरनगर में 1798 बुजुर्ग व 631 दिव्यांग, नाचन में 1671 बुजुर्ग व 1325 दिव्यांग, सराज में 1599 बुजुर्ग व 1408 दिव्यांग, द्रंग में 1637 बुजुर्ग व 713, जोगिन्द्रनगर में 2402 बुजुर्ग और 791 दिव्यांग, बल्ह में 1947 बुजुर्ग व 1022 दिव्यांग, सरकाघाट में 2302 बुजुर्ग व 912 दिव्यांग मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि भरमौर में 1188 बुजुर्ग व 477 दिव्यांग, लाहौल स्पीति में 621 बुजुर्ग व 295 दिव्यांग, मनाली में 1357 बुजुर्ग व 659 दिव्यांग,  कुल्लू में 1530 बुजुर्ग व 777 दिव्यांग, बंजार में 1122 बुजुर्ग व 841 दिव्यांग, आनी में 1635 बुजुर्ग व 850 दिव्यांग, रामपुर में 1468 बुजुर्ग व 1144  दिव्यांग जबकि किन्नौर में 1127 बुजुर्ग व 908 दिव्यांग मतदाता हैं ।

इसे भी पढ़ें: 1000 मीटर एकल कायक वोट में भारतीय सेना के एलवर्ट और कैनो एकल वोट में तेलंगाना राज्य के अंकित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

अरिंदम चौधरी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने इस बार कोरोना संक्रमितों-80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से पोस्टल बैलेट के जरिए भी वोट डालने की व्यवस्था की है। इस सुविधा के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया है, पोलिंग पार्टियां उनके घर जाकर मतदान करवा रही हैं। 20 से शुरू यह कार्य आवश्यकता अनुरूप 27 अक्तूबर तक चलेगा।

अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी जिले में 80 साल से अधिक आयु और चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांगजनों तथा कोरोना संक्रमित श्रेणी में 5576 लोगों को आवेदन पर पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं। इनमें 80 साल से अधिक आयु के 4643 मतदाता, 931 दिव्यांग और 2 कोरोना संक्रमित मतदाता शामिल हैं।

 

वहीं, तहसीलदार निर्वाचन विजय शर्मा ने बताया कि मतदान केंद्रों में बुजुर्गों व दिव्यांगों की सुविधा के लिए विशेष सुविधा के प्रबंध किए गए हैं।  इसके अलावा कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए भी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था रहेगी, उनके लिए मतदान के आखिरी घंटे में मतदान के लिए व्यवस्था रहेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़